बुधवार, 24 सितंबर 2014

गर्व से कहो कि हम भारतीय हैं ! मंगल मिशन कामयाब

Posted by with No comments

 गर्व से कहो कि हम भारतीय हैं ! मंगल मिशन कामयाब



सचमुच  यह एक खुश खबरी है। भारत ने आज अपना अंतरिक्ष यान मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर इतिहास रच दिया। सबसे पहले  टीम को बधाई। कामयाबी का श्रेय कौन लेगा यह दूसरी बात है। कार्यकाल मोदी सरकार होने की वजह से निश्चित तौर पर यहतकनीकी उपलब्धि उनके खाते  में दर्ज होगी।  मंगल मिशन कामयाबी की उपलब्धि हासिल करने के बाद भारत दुनिया में पहला ऐसा देश बन गया, जिसने अपने पहले ही प्रयास में ऐसे अंतरग्रही अभियान में सफलता प्राप्त की है। सुबह 7 बज कर 17 मिनट पर 440 न्यूटन लिक्विड एपोजी मोटर (एलएएम), यान को मंगल की कक्षा में प्रविष्ट कराने वाले थ्रस्टर्स के साथ तेजी से सक्रिय हुई, ताकि मंगल ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) यान की गति इतनी धीमी हो जाए कि लाल ग्रह उसे खींच ले। मिशन की सफलता का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा एमओएम का मंगल से मिलन।फिर भी एक  जरूर है ,समाज में वैज्ञानिक स्तर पर इतनी तरक्की   होने के बावजूद विज्ञान की उपलब्धियों का  क्षण उपयोग करने पर भी हमारी सोच पूरी रफ़्तार से वैज्ञानिकता में रच नहीं पाई। अंधविश्वासों की गिरफ्त से छुटकारा अभी बाकी है!विज्ञान के प्रति हम सभी स्तर पर नमकहलाल बनें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें