शनिवार, 9 मई 2015

कचरे में मिली नेत्रदान की 2000 आँखें ,महादान अभियान की मिट्टीपलीत!

Posted by with No comments


कचरे में मिली  नेत्रदान की 2000 आँखें ,महादान  अभियान की मिट्टीपलीत!


बेहद शर्मनाक घटना। साथ में चिकित्सकीय तथा नेत्र दान से जुड़ी  संस्थाओं के लिए विचारणीय भी। देश व्यापी अभियान चल रहा हैं नेत्र दान -महादान का। यह मामला है हरियाणा के पीजीआईएमएस   को  नेत्र दान की गई 2000  आँखें कूड़ेदान में मिलीं। ऐसा क्यों हुआ?दलील दी जा रही है की दान की गई आँखों का समय पर इस्तेमाल नहीं किये जाने की वजह से वे खराब हो गई।  इन्हें कचरे में फेक देना पड़ा।
                              नेत्रदान-महादान से पहले क्या मेडिकल क्राइसिस  मैनेजमेंट ने इसपर कुछ नहीं सोचा कि  अगर नेत्र प्रत्यारोपित करने के लिए रिसीवर न मिले तो उसे कैसे सुरक्षित रखा जाये ? या फिर दीगर जगहों  पर जरूरत मन्दो के लिए भेजने का इन्तेजाम किया जा सके?अब सवाल यह  है की इस प्रकरण का दोषी कौन? यह दुर्घटना फिर न हो इसके लिए मेडिकल साइंस और जुड़े हुए डॉक्टर  क्या रणनीति बनायेंगे और कब? भावनात्मक रूप से सोचा जाये तो  ऐसी घटना अगर दुहराई गई तब नेत्रदान के प्रति देशव्यापी जागरूकता के अभियान की क्या मिटटी पलीत नहीं होगी? नेत्रदान संस्थाएं ,आइएमए और चिकित्सक तबका इसपर सक्रीय हस्तक्षेप करे. सभी राज्यों को इस गम्भीर मुद्दे पर जल्द ही सोचकर जरूरी कदम उठाने होंगे 

Related Posts:

  • मंच से मंच तकदोस्तों , हिंदी दिवस पर कोरबा में बालको कंपनी के आयोजन में गया था.मेरे एक बहुत पुराने साथी से हिंदी ने मुलाकात करा दी.उन दिनों मै युगधर्म रायपुर में युवा मंच स्तम्भ देखा करता था। । रमेश शर्मा जो आजक… Read More
  • दाम्बुला में भारत की जीतदोस्तों ,दाम्बुला में भारत की जीत के साथ ही वीरेंद्र सहवाग चमक गए.अपने एक हजार चौको के साथ अपना वीरू सत्व बल्लेबाज बन गया है ।ख़ुशी की बात है .परमाणु विधेयक पारित होने को भारत की एक बड़ी जीत मानना च… Read More
  • सोमवार का अख़बार नामादोस्तों खेल की दुनिया में फिर से भारत को फिक्सिंग के दलदल में धसता देखकर मन दुखी हो गया.इधर पाक टीम भी शक के दायरे में है.मुहम्मद आसिफ की प्रेमिका का बयां चौकाने वाला है.पाक क्रिकेटरों पर सादे अंडे औ… Read More
  • गणेश भाई , जब भी कोई अच्छा ल्लेख देखते हो मुझे ब्लॉग पर भेज देना- किशोर.… Read More
  • अनुक्रमणिकाअनुक्रमणिका१.अलाव विट्टर बायनार DRIFTWOOD२.अकेली बनिहारिन विलियम वर्ड्स वर्थ SOLITARY REAPER३ .भोर का गीत सर विलियम दव्ननDAWN SONG ४.वासंती बौर रोबर्ट हरिक TO BLOSSOM५.नर्गिस के नाम रोबर्ट हरिक TO DAF… Read More

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें