गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

नारी अपनी हेल्थ मैनेज करना सीखे

Posted by with No comments
नारी अपनी हेल्थ मैनेज करना सीखे  

दरअसल  नारी स्वास्थ्य का मसला बहु आयामी समस्या है.पहले यह इमोशनल मुद्दा रहा . आपने मुझपर या मैंने आपके स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया. अब व्यावहारिक तथ्य यह है की अपनी हेल्थ  खुद मैनेज करनी होती है. आप डाक्टर है. डाक- पेशंट बांडिंग को खूब समझती होंगी . प्रोफेशनलिज्म ने इसकी धज्जियाँ उड़ाकर रख दी. आजकल कुछ डाक्टर  मुन्ना भाई  एमबी बीएस  के उस डायलोग से भी प्रभावित हैं जिसमे कहा गया है," मै मरीज से प्यार नहीं करता" ( क्या सिर्फ लूटने के लिए हो?)नई जीवन शैली के तनाव अनेक हैं . दारु की दुकाने, पिज्जा हट, पब, डिस्को अनेक मिल जाएँगे. स्वास्थ्य मसले पर कौंसिलरों की संख्या बेहद कम और अवेयरनेस भी नहीं. इस इशू पर एनजीओ  पैसा हजम करने में रुचि ज्यादा लेते है और कागजी शेर बने बैठे है. आई एम् ए भी सरोकारों से दूर है. नारी स्वास्थ्य की बात है तो नारी संगठन  महज कास्मेटिक नहीं वरन गंभीरता से काम करें  खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं का अम्बार लगा है. बेहतर है  कई बार घर - बाहर की दोहरी जिम्मेदारी सम्हालने वाली महिलाए  घरू पुरुषो को उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाकर अपनी ब्यूटी के साथ हेल्थ के प्रति कुछ ज्यादा सचेत  हो जाएँ.

Related Posts:

  • कौन है व्यापारी और उसकी चार पत्नियाँ ! कौन है व्यापारी और उसकी  चार पत्नियाँ !सुनो विक्रमार्क! एक अमीर व्यापारी की चार पत्नियाँ थी.वह अपनी चौथी पत्नी को सबसे ज्यादा प्यार   करता था और दुनिया की सबसे बेहतरीन सुविधा मुहैया कराता.… Read More
  • बसंती! इन कुत्तों के सामने मत नाचना!!!!!बसंती! इन कुत्तों के सामने मत नाचना!!!!! कुत्तों की भाषा के डिजिटल  अनुवाद की खबर अरसा पहले किसी अखबार में छपी थी.  खबर में कहा गया था कि जापान की ताकारा कम्पनी ने डिजिटल अनुवादक भी तैयार… Read More
  • पापा एक घंटे में कितना कमाते हैं आप? पापा एक घंटे में कितना कमाते हैं आप?किसी कार्पोरेट कंपनी का अधिकारी देर शाम थका- हारा निढाल होकर अपने घर लौटा.दरवाजे पर उसे अपना पांच बरस का छोटू खड़ा मिल गया.छोटू ने पापा से पूछा ,"" पापा! आपसे ए… Read More
  • डाक्टर बिनायक सेन पर फिल्म डाक्टर बिनायक सेन पर फिल्म  आज टाइम्स ऑफ़ इंडिया पढ़ रहा था.ज्योति पुन्वानी का एक लेख छपा है उसमें डाक्टर बिनायक सेन पर.अच्छा लगा इसलिए उसके कुछ अंश आपके लिए हिंदी में देने की इच्छा है. ल… Read More
  • कौन याद करता है हिचकियाँ समझती हैं.. कौन  याद करता है हिचकियाँ समझती हैं... बेटा ...कोई शायद याद कर रहा है इसलिए इतनी हिचकियाँ ले रहा है तू ... चल जा पानी पीकर आ"...बचपन में माँ के कहे हुए शब्द आज भी याद हैं.और पानी पीन… Read More

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें