बुधवार, 27 अप्रैल 2011

डाक्टर बिनायक सेन पर फिल्म

Posted by with No comments
 डाक्टर बिनायक सेन पर फिल्म 




आज टाइम्स ऑफ़ इंडिया पढ़ रहा था.ज्योति पुन्वानी का एक लेख छपा है उसमें डाक्टर बिनायक सेन पर.अच्छा लगा इसलिए उसके कुछ अंश आपके लिए हिंदी में देने की इच्छा है. लब्बो-लुबाब ये की अधिकांश लोगों को  डा. सेन के बारे में इतना भर मालूम है की उन्हें नक्सल मामलों में आजन्म कारावास की सजा हुई है.उनपर एक डाक्युमेंटरी फिल्म बनाई है मिनी वैद  ने. शीर्षक है,"A DOCTOR TO DEFEND". इस फिल्म को एमनेस्टी इंटर नेशनल १४ मई को यू के. में प्रदर्शित करेगी.
                                इस लेख के मुताबिक डाक्टर बिनायक सेन  क्रिश्चन मेडिकल  कालेज वेल्लोर से गोल्ड मेडलिस्ट है.इस फिल्म  में डा. सेन ने कहा है, We read our politics off the bodies of our patients."  इसमें यह भी बताया गया है की क्या कारण थे की उनहोंने  आम डाक्टर जैसे रहने की बजे जेल जाने का रास्ता चुना.कम्युनिटी हेल्थ पर उनहोंने काफी काम किया.  सात साल तक शंकर गुहा नियोगी के साथ दल्ली राजहरा के ठेका श्रमिकों के साथ उनके मसलों को समझा. फिर छत्तीसगढ़ के जंगलों में  अपने अभियान पर डटे रहे.  मिनी वैद ने अपनी फिल्म में  Two India theory परिभाषित की है.पीयूसीएल में उनकी सहयोगी एडवोकेट सुधा भारदवाज भी आइआइटी टापर है.डाक्टर बिनायक सेन के बारे में  जानकारियां कई जगह उपलब्ध हैं लेकिन  पत्रकार से डाक्यूमेंटरी फिल्म मेकर  बनी मिनी वैद   की इस फिल्म को  कम से कम मीडिया वालों को देखना  चाहिए.

Related Posts:

  • डाक्टर बिनायक सेन पर फिल्म डाक्टर बिनायक सेन पर फिल्म  आज टाइम्स ऑफ़ इंडिया पढ़ रहा था.ज्योति पुन्वानी का एक लेख छपा है उसमें डाक्टर बिनायक सेन पर.अच्छा लगा इसलिए उसके कुछ अंश आपके लिए हिंदी में देने की इच्छा है. ल… Read More
  • आओ बूंदों के पुजारी अश्वमेध पर कूच करें! आओ बूंदों के पुजारी अश्वमेध पर कूच करें!गुस्सैल सूरज  का पारा भड़क गया है और भड़कता ही जा रहा है.लाल आँखों से घूरते सूरज के दावानल का कहर अब दिन दूना-रात चौगुना बढ़ रहा  है.पहले तो धरती के … Read More
  • मेरी जीवन संगिनी    मेरे सभी  मित्रों , अपनी पत्नी सुधा के नाम एक कविता उनके जन्मदिन पर लिखी थी. बहाने इसकी आपको दोस्ताना चुनौती दे रहा हूँ अपनी पत्नी के लिए कविता लिखने की..जो शादीशुदा है वो मौजूद पत… Read More
  • कौन याद करता है हिचकियाँ समझती हैं.. कौन  याद करता है हिचकियाँ समझती हैं... बेटा ...कोई शायद याद कर रहा है इसलिए इतनी हिचकियाँ ले रहा है तू ... चल जा पानी पीकर आ"...बचपन में माँ के कहे हुए शब्द आज भी याद हैं.और पानी पीन… Read More
  • कौन है व्यापारी और उसकी चार पत्नियाँ ! कौन है व्यापारी और उसकी  चार पत्नियाँ !सुनो विक्रमार्क! एक अमीर व्यापारी की चार पत्नियाँ थी.वह अपनी चौथी पत्नी को सबसे ज्यादा प्यार   करता था और दुनिया की सबसे बेहतरीन सुविधा मुहैया कराता.… Read More

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें