सोमवार, 27 सितंबर 2010

अयोध्या में राम -रहीम अस्पताल ....

Posted by with 1 comment


.आज के दोर  में उम्मीद , होश में तो हो
यार अन्धो से काजल नहीं माँगा करते
दोस्तों... अयोध्या के उबाऊ हो चुके मसले पर कल से अदालती सुनवाई शुरू हो रही है .कोर्ट के फैसले पर लोगो की नजरे कम , जनता की अदालत राजनेताओ की सोच के फ्लेश्बेक  के मद्देनजर दिल की अदालत के फैसले को अधिक तरजीह देती दिखाई देती है. उसे सियासत की नूर कुश्तियो के सभी एपिसोड्स मालूम है.बतरस के दोरान लोग कहा करते है की काश अयोध्या में  मंदिर मस्जिद की बजे राम - रहीम अस्पताल खोल दिया जाता. कम से कम इंसानों का बेहतर इलाज तो  हो पाता.इबादत के लिए तो .घर भी काफी है. पर गरीबो के लिए अस्पताल पर्याप्त नहीं
.          हिन्दू मंदिर में, मुसलमान मस्जिद में,ईसाई चर्च में सिख गुरूद्वारे में जाते है.खेल का मैदान ही इसी जगह है जहा पर सभी धर्मियों का एक ही मजहब होता है, खिलाडी.कुछ नहीं तो इंटर नेशनल     स्टेडियम  ही बनवा दे.नेता लोग एसा कभी नहीं करेंगे.  बांटो और राज करो की नीति बदस्तूर जारी है  अयोद्य का मसला हो या नक्सल वाद गरीबी मिटाओ हो या भ्रष्टाचार , जब हमारे रहबर नेताओ की कोम ही इसी है की
        क्या रहबरों ने हालत मुल्क की बना दी अपनी ख़ुशी की खातिर सब की ख़ुशी मिटा दी.  दरअसल लोग भी आजकल स्पिरिचु अलिस्म और धर्म में फर्क समझना नहीं चाहते या फिर समझकर भी पाखंड का मुखोटा ओढ़े रहना चाहते है,.मुझे लगता है की यह मसला जल्द नहीं सुलझेगा. मै निश्चित तोर पर आशावादी हु लेकिन .मुझे पीड़ित मानवता,की सेवा में धर्म और प्रकृति में इश्वर दिखाई देता है.लिहाजा मंदिर - मस्जिद मुद्दे के झमेले से दूर लगता है के -मंदिर और मस्जिद यहाँ से है बहुत दूर,चलो किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाये. आज इतना ही . कल मिलेंगे. शुभ रात्रि.. शब्बा खैर... अपना ख्याल रखिये.

Related Posts:

  • घोंघा,,खरगोश और विरही परिंदाकविताओं की दुनिया बड़ी  निराली है. अंग्रेजी के साहित्यकारों ने वनचरों पर अद्भुत रचनाएँ की हैं मैंने कुछ कविताओ को अनुदित किया है  आपके लिए प्रस्तुत कर रहा हूँ -घोंघा (considering the snail-T… Read More
  • नन्ही परी का सुनहरा जिल्द लगा बक्सा ..बेवकूफ कहीं की !इतना खूबसूरत सुनहरा जिल्द तुमने बर्बाद कर दिया... वह भी एक जिल्द लगाने के लिए!" तीन बरस की नन्ही मासूम को उसके पिता ने जोरदार डांट पिलाई .उस मासूम ने सुनहरा जिल्द एक बक्से पर लगा … Read More
  • ईमानदार लकडहारा और प्रियंका चोपड़ा .. ..आफत कब कौन सा चेहरा लेकर आपके या हमारे सामने आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता.जिंदगी में कई बार यह महसूस भी किया होगा.सुनो एक लकडहारे का किस्सा.नदी के किनारे वह पेड़ पर लकड़ियाँ काट रहा था.अचानक कुल्हा… Read More
  • BUCK UP DHONI BRIGADE!!!!!!!!!!!!मैच जीतकर मुह मीठा कर लिया.खुशिया भी मना ली. धोनी ब्रिगेड को बधाई....  मोहाली का महायुद्ध ,भारत-पाक सेमीफाइनल किसी भी सूरते हाल में फाइनल से  कम रोमांचक नहीं था. बावजूद इसके खिताबी मुकाबला उ… Read More
  • नारी अपनी हेल्थ मैनेज करना सीखेनारी अपनी हेल्थ मैनेज करना सीखे   दरअसल  नारी स्वास्थ्य का मसला बहु आयामी समस्या है.पहले यह इमोशनल मुद्दा रहा . आपने मुझपर या मैंने आपके स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया. अब व्यावहारिक तथ्य… Read More

1 टिप्पणी: