बुधवार, 29 सितंबर 2010

छः दिसंबर १९९२ के बाद से .....

Posted by with No comments
,छः दिसंबर १९९२ के बाद से ..... ,छः दिसंबर १९९२  के बाद से ..... तीस सितम्बर   को अयोध्या मामले प़र कोर्ट का फैसला है. इस सन्दर्भ में मुझे वरिष्ठ पत्रकार व् सकाल समाचार  पत्र  के न्यूज़ नेट वर्क संपादक उत्तम काम्बले जी की दो कविताये आपको दिखने का मन कर रहा है. इसे मैंने मराठी से हिंदी में अनुदित किया है.         १. अजान और आरती अजान , घंटा और आरती...

मंगलवार, 28 सितंबर 2010

,छः दिसंबर १९९२ के बाद से .....

Posted by with No comments
,छः दिसंबर १९९२  के बाद से ..... तीस सितम्बर यानी बुधवार को अयोध्या मामले प़र कोर्ट का फैसला है. इस सन्दर्भ में मुझे वरिष्ठ पत्रकार व् सकाल समाचार  पत्र  के न्यूज़ नेट वर्क संपादक उत्तम काम्बले जी की दो कविताये आपको दिखने का मन कर रहा है. इसे मैंने मराठी से हिंदी में अनुदित किया है.         १. अजान और आरती अजान , घंटा और आरती सुनकर पहले जागते थे इंसान अब जागते...

सोमवार, 27 सितंबर 2010

अयोध्या में राम -रहीम अस्पताल ....

Posted by with 1 comment
.आज के दोर  में उम्मीद , होश में तो हो यार अन्धो से काजल नहीं माँगा करते दोस्तों... अयोध्या के उबाऊ हो चुके मसले पर कल से अदालती सुनवाई शुरू हो रही है .कोर्ट के फैसले पर लोगो की नजरे कम , जनता की अदालत राजनेताओ की सोच के फ्लेश्बेक  के मद्देनजर दिल की अदालत के फैसले को अधिक तरजीह देती दिखाई देती है. उसे सियासत की नूर कुश्तियो के सभी एपिसोड्स मालूम है.बतरस के दोरान लोग कहा करते है की काश...

रविवार, 26 सितंबर 2010

एक चेहरे पे कई चेहरे लेते है लोग

Posted by with 1 comment
" शेख चिल्ली कही के ... तेरी ओकात क्या है?अगर तुझमे इतनी ही हिम्मत होती तब खुद को छिपा कर मुझे काहे ओढ़ लेता !"" देख बकवास मत कर... बेगैरत होंगे तुझे ओढने वाले ... मै नहीं फटकता तेरे पास जरा भी. भला किसको नहीं मालूम के अगर किसी ने तुझे नोच लिया तब सब कुछ उजागर हो जायेगा.... दूध का दूध और पानी का पानी...." चेहरे और मुखोटे के बीच अंतर द्वन्द चल रहा था.दोनों ही एक दुसरे को हीचा दिखने पर तुले हुए थे.मुखोटा...

चंदुलाल चंद्राकर स्मृति फेलोशिप

Posted by with No comments
चंदुलाल चंद्राकर स्मृति फेलोशिप के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ सरकार का निर्णय समझ से परे है. सरकार अब खुद तय करेगी के किन पत्रकारों को पुरस्कार  दिया जाना है.दलील यह डी गई है के फेलोशिप प्राप्त कुछ पत्रकारों ने निर्धारित विषयो पर पुस्तक लिखी ही नहीं.आखिर ऐसे पत्रकारों को फेलोशिप डी क्यों गयी? अगर डी  तो मोनिटरिंग क्यों नहीं की गयी,  या इसकी जिम्मेदारी किसकी थी. अब एक बार फिर  यह फेलोशिप...

कन्हैया लाल नंदन जी को शब्दांजलि

Posted by with No comments
कन्हैया लाल नंदन जी का निधन पढने लिखने वालो  के लिए अपूरणीय क्षति है.हमारी पीढ़ी धर्मयुग, पराग , सारिका, दिनमान आदि पढ़कर युवा और परिपक्व हुई है. मुझे लगता  है की लेखको का कुनबा इस बात पर शिद्दत से सोचे की बच्चो और किशोरों के लिए कैसा और क्या लिखा जाना चाहिए.मौजूदा दौर के उनके तनाव ,महत्वाकांक्षाए ,जिजीविषा और जीवन शैली का प्रतिबिम्ब बन सके , ऐसा साहित्य रचना ही नंदन जी को सच्ची लेखकीय श्रद्धांजलि...

शनिवार, 25 सितंबर 2010

दिवाली से पहले दिवाली

Posted by with No comments
छत्तीसगढ़ की रमण सरकार ने कर्मचारियों में २०० करोड़ का महगाई भत्ता बाटने का एलान कर दिवाली से पहले दिवाली का माहोल बना दिया.कोटवारो का मानदेय बढ़ने से उनमे भी ख़ुशी का संचार है.इधर कामन वेल्थ खेल से बाहर हुई प्रीती बंछोर ने अपनी निकासी को पक्ष पात करार दिया है.आखिर इसकी जांच कौन करेगा की सच क्या है?वैसे तो राष्ट्र मंडल खेल प्रथम ग्रासे   मक्षिका पात बन चुके है.भटगांव चुनाव की वजह से...

सेवा भारती संस्था कार्यक्रम

Posted by with No comments
सेवा भारती संस्था ने मुझे विगत वर्ष युवाओ के  एक कार्यक्रम में मुझे बुलाया था. उस अवसर का फो...

ललित कला अकादमी दिल्ली ने कला भारती का प्रकाशन किया

Posted by with No comments
ललित कला   अकादमी  दिल्ली ने कला भारती का प्रकाशन किया है .भारत के श्रेष्ठ चित्रकारों  यानी पेंटरो  पर लिखे गए लेखो पर आधारित है यह पुस्तक .पियूष दैया के संपादकत्व में छपे दोनों खंड अत्यंत संग्रहणीय है.डाक्टर ज्योतिष जोशी तथा पियूष दैया बधाई के पात्र है.खंड १ के १०७ वे तथा खंड २ के १५५ वे पेज पर मेरे अनुवाद भी प्रकाशित हुए है. पेंटिंग तथा चित्रकारी  को जान्ने व समझने वालो...

बुधवार, 22 सितंबर 2010

Aaila ….! Hot seat par ganapati bappa….!

Posted by with No comments
Aaila ….! Hot seat par ganapati bappa….!Chakashaundh bhare “ Kaun banega karodpati kwe flor par ekbaragi sukhkart a – dukhhaarta bhagwan sriganesh ko dekhkar karyakram ke prastutkarta mahanayak amitabh bacchan khud bhauchak the.Buddhi ke devta ko apnea age paakar unhe anterman se pranam kiya aur pal bhar me faisla lekar darshako ki or mukhatib ho gaye.Aam taur par sparsha me shamil logo ko pasina...

HIndi Divas Par.........

Posted by with No comments
namaste...

गुरुवार, 16 सितंबर 2010

HIndi Divas Par.........

Posted by with 1 comment
...

मंच से मंच तक

Posted by with No comments
दोस्तों , हिंदी दिवस पर कोरबा में बालको कंपनी के आयोजन में गया था.मेरे एक बहुत पुराने साथी से हिंदी ने मुलाकात करा दी.उन दिनों मै युगधर्म रायपुर में युवा मंच स्तम्भ देखा करता था। । रमेश शर्मा जो आजकल सहारा के छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीएफ़ हीमेरा भरपूर साथ दिया करते थे.दो दशक से अधिक पुरनी यादे तजा हो गई.रमेश ने टिपण्णी भी की,हिंदी ने हमें मंच से मंच तक साथ ला दिया।सुप्रीम कोर्ट में पूर्व कानून मंत्री...