मंगलवार, 11 सितंबर 2012

भूख हूँ मैं...

Posted by with No comments
राबर्ट बिनयन की एक(अनूदित ) कविता 




भूख हूँ मैं...
=========
भीड़ से छिटककर आता हूँ मैं
किसी परछाई की तरह /और
बैठ जाता हूँ हर इंसान की बाजू में
कोई भी नहीं देखता मुझे/पर
सभी देखते हैं एक-दूसरे का चेहरा
वे जानते हैं की मैं वहां पर हूँ
मेरा मौन है किसी लहर की ख़ामोशी
जो लील लेता है बच्चों का खेल मैदान
धीमी रात्रि में गहराते कुहासे की तरह 
आक्रान्ता सेनाएं रौंदती,मचाती हैं तबाही
धरती और आसमान में गरजती बंदूकों से
लेकिन मैं उन फौजों से भी दुर्दांत
गोले बरसाती तोपों से भी प्राणान्तक
राजा और शासनाध्यक्ष देते हैं आदेश
पर मैं किसी को नहीं देता हुक्म 
सुनाता हूँ मैं राजाओं से अधिक
और भावपूर्ण वक्ताओं से भी 
निः  शपथ करता हूँ शब्दों  को
सारे उसूल हो जाते हैं असरहीन
नग्न सत्य अवगत हैं मुझसे
जीवितों को महसूस होने वाला
प्रथम और अंतिम शाश्वत हूँ मैं
भूख हूँ मैं... भूख हूँ मैं!




   

Related Posts:

  • .   निद्रारत सुंदरी     THE SLEEPING BEAUTY  BY - SAMUEL ROGERS स्वर्ग   के   स्वप्न  देखती  है  निद्रारत … Read More
  • गुनगुनाती है कुदरत  वर्षा गान -   ( INCANTATION FOR RAINS- By -ANONYMOUS) हरे तीर चीरते हैं धरती का सीना और बढ़ते हैं स्याह बादलों की ओर  टपकती है जल  बूँद… Read More
  • चुनौती की आग में तपकर ही कुंदन होती है जिंदगी चुनौती की आग में तपकर ही कुंदन होती है जिंदगी  बाबू मोशाय  .. केमोन  आछो? आमी भालो  आछेन .... आपनेर&nb… Read More
  • दुखवा मैं कसे कहूं मोरी सखी!! दुखवा मैं कसे कहूं मोरी सखी!!! प्रिय सखी सच कहती हूँ... मेरी तकदीर में सुख कम दुःख ज्यादा लिखे हैं.अक्सर सफ़र पर ही रहती हूँ.कभी शहर के भीतर तो कभी लम्बे सफ़र पर....छोटे शहर से बड़े शहर… Read More
  • हया का रंग निगाहों में उतर आया है... हया का रंग निगाहों में उतर आया है... " शर्म नहीं आती तुझे.. कितनी बार कहा है पढाई में मन लगा ...बारहवीं में&nb… Read More

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें